भोपाल।मकर संक्रांति खत्म होने के बाद बैंड- बाजे व बारात के साथ शादियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. 16 दिसंबर से विवाह समारोह पर ब्रेक लग गया था. लेकिन अब खरमास जा रहा है तो फिर शादियों की धूम मचने वाली है. 15 जनवरी से आगामी दो माह तक शादी के कई मुहूर्त हैं. दो माह बाद फिर 15 मार्च से एक बार फिर खरमास लग जाएगा. उसके समाप्त होने के बाद दो मई तक गुरु अस्त रहेंगे. इसके चलते एक मई तक 48 दिन विवाह की शहनाइयां नहीं बजेंगी. 2 मई से फिर विवाह आरंभ होंगे.
ये हैं शुभ मुहूर्त :पंडितों के अनुसार खरमास में सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, उपनयन संस्कार इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण कार्यों न करने की सलाह दी जाती है. शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि खरमास में किए गए मांगलिक कार्यों का इच्छा अनुसार फल प्राप्त नहीं होता और जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन खरमास के बाद यह सभी कार्य पुनः शुरू किए जा सकते हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार 15 मार्च से फिर 48 दिनों के लिए खरमास शुरू हो जाएगा. ऐसे में आप जान लें कि जनवरी से मार्च के बीच विवाह के शुभ तिथियां कब हैं. तीन माह के वैवाहिक मुहूर्त इस प्रकार हैं -
- जनवरी माह की मुहूर्त डेट्स- 17, 18, 19, 25, 26,27,30,31
- फरवरी माह की मुहूर्त डेट्स - 01, 06, 07, 08, 09, 10, 13, 15, 22, 23, 27, 28
- मार्च माह की मुहूर्त डेट्स- 01, 05, 06, 07, 08, 09,11,14
क्या कहते हैं पंडित :ज्योतिष आचार्य पंडित विष्णु त्रिपाठी का कहना है कि शुभ कार्यों के लिए बृहस्पति का प्रभावी होना जरूरी है. सूर्य के मकर राशि में पहुंचने पर मांगलिक कार्य, विवाह शुरू होंगे, यज्ञोपवीत, नामकरण मुंडन, प्रतिष्ठान का उद्घाटन और गृह प्रवेश होंगे. 15 मार्च के बाद मार्च में गुरु और शुक्र के अस्त रहने की वजह से विवाह मुहूर्त नहीं होंगे. विवाह के लिए दोनों ग्रहों का उदित होना जरूरी है, लेकिन धार्मिक अनुष्ठान व तीज-त्योहार होंगे. शादी हॉल के मालिक अनुपम अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बाद अब शादियों में मेहमानों को बुलाया जा सकेगा.
इस कारण विवाह पंचमी के दिन लोग नहीं करते बेटियों की शादी, जानिए वजह..
इस साल ज्यादा शादियां :मैरिज गार्डन मालिकों का कहना है कि पिछली तीन सालों से वैवाहिक कार्यक्रम में ज्यादा लोगों को बुलाने पर पाबंदी थी, लेकिन अब जनवरी और फरवरी को सभी तारीखों के लिए बुकिंग हो चुकी है. अब भी कई लोग बुकिंग के लिए बार-बार फोन कर रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले बुकिंग इस बार ज्यादा आ रही है. जनवरी और फरवरी में शादियां अधिक होने के कारण कैटरर्स की डिमांड बढ़ी है. बुकिंग तेजी से हो रही है. बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है. महिलाओं ने साड़ियों और अन्य सामान की खरीदारी तेज कर दी है. इस बार का बाजार पिछली बार से बेहतर होगा. कपड़ों के स्टॉक भी हैं. दूल्हा-दुल्हन के लिए नई डिजाइन और आकर्षक रंगों में कपड़ों की कई वैरायटी उपलब्ध हैं.