भोपाल। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से राजधानी में एयर कनेक्टिविटी बढ़ गई है, हाल ही में इंडिगो ने अपनी फ्लाइट सेवा राजधानी से शुरू की है, प्रदेश के मुखिया भी इन दिनों बाहर से इंवेस्टमेंट लाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, आने वाले कुछ दिनों एमपी में इंवेस्टर समिट भी होने वाली है, ऐसे में अब कई और एयरलाइंस एमपी में अपनी सेवाएं शुरू करना चाहती हैं.
विस्तारा और गो एयर भोपाल से शुरू करना चाहती हैं फ्लाइट, अधिकारियों से मिलकर की चर्चा
भोपाल से अभी तक स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भर रही हैं लेकिन अब विस्तारा और गो एयरलाइंस भी भोपाल से फ्लाइट शुरू करने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं.
भोपाल वासियों को मिल सकती है नई फ्लाइट की सौगात
इसी क्रम में गो एयरलाइंस और विस्तारा जैसी एयर लाइंस भी अब भोपाल से फ्लाइट शुरू करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, अभी भोपाल से स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भर रही हैं, कंपनी के अधिकारियों ने इस सिलसिले में कमिश्नर से मुलाकात भी की है, घरेलू के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट भी अब जल्द ही भोपाल से शुरू हो सकती है.