भोपाल।पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकुल सरन माथुर दो दिवसीय भोपाल दौरा पर हैं. दौरे के दूसरे दिन वाणिज्यिक एवं आईआरएसडीसी ने अधिकारियों के साथ हबीबगंज स्टेशन पर निर्माण कार्यों का सघन निरीक्षण किया.
विकासकार्यों का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक नें स्टेशन के मुख्य भवन, कॉन्कोर्स एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, कवर्ड ओवर प्लेटफॉर्म, एफओबी, यात्री सुविधाओं के लिए किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कार्यों को जल्द पूरा करने पर जोर दिया.
पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख का दौरा यात्रियों को नहीं आना चाहिए कोई दिक्कत
माथुर ने मुख्य बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बनाई जा रही डोरमेट्री के प्रवेश द्वार को चौड़ा और आकर्षक बनाने और डोरमेट्री में बनाए जा रहे शौचालय से यात्रियों के आने वाले गेट से दूर बनाने का सुझाव दिया.
साथ ही पूर्व की तरफ बनाई जा रही बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान माथुर ने सुझाव दिया कि इंट्री और एग्जिट को इस तरह से बनाया जाए कि टिकट लेने व पूछताछ करने वाले यात्रियों को आरक्षण काउंटर पर पहुंचने में आसानी हो और यात्रियों को यहां-वहां भटकना न पड़े साथ ही स्टेशन से बाहर जाने वाले यात्रियों को भी निकलने में सुविधा हो.