मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्वास सारंग का राहुल गांधी पर निशाना, पूछा- अपने फाउंडेशन से कितने लोगों को लगवाई वैक्सीन - विश्वास सारंग विधायक

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल उठाने पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सारंग ने कहा कि राहुल गांधी बताए कि राजीव गांधी फाउंडेशन के तहत उन्होंने कितने लोगों को वैक्सीन लगाई है.

विश्वास सारंग का राहुल गांधी पर निशाना
विश्वास सारंग का राहुल गांधी पर निशाना

By

Published : Jul 15, 2021, 11:06 PM IST

भोपाल। वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल गांधी के सवाल उठाने पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जिस राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी घूमते है, उस फाउंडेशन के पैसे से कितने लोगों को वैक्सीन लगवाई गई है. विश्वास सारंग ने कहा कि एमपी में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है, जैसे-जैसे वैक्सीन आ रही है, वैसे-वैसे लोगों को लगाई जा रही है.

विश्वास सारंग का राहुल गांधी पर निशाना

राहुल गांधी बताए कितने लोगों को लगवाई वैक्सीन

एमपी में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस के विरोध करने पर भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है. सारंग ने कहा कि पहले कांग्रेस वैक्सीन का विरोध करती थी और जनता को गुमराह करती थी. सारंग ने कहा कि एमपी में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. राहुल गांधी बताए कि उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड में उन्होंने कितने लोगों को वैक्सीन लगवा दी है.

MP में पार्षद ही चुनेंगे महापौर, कांग्रेस शासनकाल में लिया गया फैसला नहीं बदलेगी शिवराज सरकार

एमपी में लगतार कम हो रहे संक्रमण के मामले

एमपी में कोरोना की स्थिति पर बोलते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर लगातार नीचे आ रही है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है. मंत्री सारंग ने सभी से अपील की है कि वह कोरोना के नियमों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details