भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आतंकी मसूद अजहर के नाम के पीछे 'जी' लगाने पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए उन्हें पाकिस्तान का एजेंट बताया है. उन्होंने कहा कि आतंकी को 'जी' बताना इटली का संस्कार दिखाता है.
राहुल गांधी पाकिस्तान के एजेंट हैं, आतंकी को 'जी' बोलना इटली के संस्कार हैं: विश्वास सारंग - मसूद अजहर
बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें पाकिस्तान का एजेंट बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल पाकिसतानपरस्त हैं और उसी के एजेंडा को ध्यान में रखकर राजनीति करते हैं.
सारंग ने कहा कि राहुल के बयान से भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुंह छिपाना पड़ता है. वहीं आतंकी मसूद अजहर को अटल सरकार द्वारा छोड़े जाने के राहुल के आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उसे छोड़ने का फैसला सर्वदलीय बैठक में लिया गया था, जिसमें राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी भी मौजूद थीं. ये फैसला निर्दोष लोगों को बचाने के लिए लिया गया था.
वहीं राहुल गांधी के बयान पर चौतरफा घिरी कांग्रेस का बचाव करते हुए मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि आतंकियों को सम्मान देने का काम मोदी और शिवराज के पूर्वजों ने किया है. यही लोग हार, फूल माला पहनाकर ससम्मान मसूद अजहर को छोड़ने गए थे. कांग्रेस ने तो बस उन्हें आईना दिखाने का काम किया है. गौरतलब है कि कल बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी ने आतंकी मसूद अजहर को 'जी' कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद से बीजेपी ने चारों तरफ से कांग्रेस पर हमला बोल दिया है.