मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर सारंग का पलटवार, कहा- उनकी हैसियत नहीं की संघ प्रमुख के खिलाफ ट्वीट करें - हिंदुत्व और लिंचिंग

मध्य प्रदेश में मोहन भागवत के बयान को लेकर सियासत गर्मा गई है. मोहन भागवत के बयान पर दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है.

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर सारंग का पलटवार
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर सारंग का पलटवार

By

Published : Jul 5, 2021, 5:56 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में मोहन भागवत के बयान को लेकर सियासत शुरू हो गई है. संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ट्वीट कर निशाना साधा था. दिग्विजय सिंह के इसी ट्वीट पर बीजेपी उनपर हमलावार है. प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि दिग्विजय सिंह की हैसियत नहीं है कि वो संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ ट्वीट करें.

दिग्विजय सिंह ने उठाए थे सवाल

'सभी भारतीयों का डीएनए एक हैं' वाले मोहन भागवत के बयान के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था. इस ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा था कि मोहन भागवत क्या अपने विचार अपने शिष्यों और बीजेपी नेताओं को भी देंगे. दिग्विजय सिंह ने लिखा था कि अगर मोहन भागवत के शिष्य इन विचारों का पालन करें तो मैं उनका प्रशंसक हो जाऊंगा.

भागवत के बयान पर दिग्गी की टिप्पणी, ओवैसी बोले-ये नफरत हिंदुत्व की देन...

लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस का काम

इधर पूर्व सीएम कमलनाथ के नेमावर दौरे को लेकर भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा. सारंग ने कहा कि लाशों की राजनीति करना कांग्रेस का सबसे बड़ा काम है. सारंग ने कहा कि कमलनाथ को वो समय याद नहीं है, जब वो सीएम थे और उनके बंगले से कुछ दूरी पर बच्चियों के साथ रेप हुआ था. सारंग ने कहा कि हमारी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. कमलनाथ नेमावर सिर्फ राजनीति करने जा रहे हैं.

लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस का काम

कमलनाथ ने की सीबीआई जांच की मांग

देवास के नेमावर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिया.कमलनाथ के साथ सांसद नकुल नाथ ,पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव,पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी और युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया भी मौजूद थे. इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि आरोपियों को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है. ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच होने में संदेह है. इसलिए वे इसकी सीबीआई जांच की मांग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details