भोपाल।सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मिले धमकी भरे पत्र और पाउडर को लेकर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सारंग ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा सिंह एक जनप्रतिनिधि हैं और इसके नाते सरकार को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.
साध्वी को मिले धमकी भरे पत्र को लेकर बोले विश्वास सारंग, कहा- उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करे सरकार - Kamal Nath government
सांसद साध्वी प्रज्ञा को मिले धमकी भरे पत्र को लेकर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ सरकार राजनीति से ऊपर उठकर उनकी सुरक्षा पर ध्यान दे.
विश्वास सारंग ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि चार महीने पहले भी साध्वी को धमकी भरा पत्र मिला था, इसे लेकर भी राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है और अब फिर से उन्हें धमकी पत्र और पाउडर मिला है. उन्होंने कहा इसके बावजूद साध्वी की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार कोताही बरत रही है, उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए.