मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने एम्स प्रबंधन के साथ की कोरोना पर समीक्षा, आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश

भोपाल में लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए कोरोना समीक्षा बैठक रखी गयी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि एम्स में आईसीयू बेड क्षमता बढ़ाई जाए. इसके लिए राज्य शासन हरसंभव मदद करेगा. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा है कि शासन की ओर से एम्स को 15 अतिरिक्त वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जाएंगे.

review meeting
समीक्षा बैठक

By

Published : Sep 11, 2020, 12:25 PM IST

भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए सरकार सभी अस्पतालों में अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था करने में जुट गई है. सभी अस्पतालों में आईसीयू बेड की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है.

समीक्षा बैठक

इसी संबंध में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एम्स मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर डॉक्टरों के साथ उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली है. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों को दिए जा रहे इलाज और व्यवस्थाओं को लेकर भी समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने एम्स प्रबंधन से व्यवस्थाओं में और विस्तार करने के लिए कहा है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि एम्स में आईसीयू बेड क्षमता बढ़ाई जाए. इसके लिए राज्य शासन हरसंभव मदद करेगा. सारंग ने कहा कि एम्स के डॉक्टर्स और उपलब्ध सुविधाओं का भोपाल और मध्यप्रदेश के नागरिकों को लाभ मिले, इसके लिए शासन और विभाग की ओर से भी मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

जिस तरह से शहर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए सभी अस्पतालों में आईसीयू वार्ड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. किसी भी तरह से ऑक्सीजन की कमी प्रदेश में नहीं होनी चाहिए. फिलहाल प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है. अतिरिक्त ऑक्सीजन के लिए अन्य दूसरे प्रदेशों से संपर्क किया गया है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा है कि शासन की ओर से एम्स को 15 अतिरिक्त वेंटीलेटर उपलब्ध कराए जाएंगे. आने वाले समय में 100 वेंटीलेटर अतिरिक्त उपलब्ध करवाने के लिये केन्द्र से चर्चा की गई है.

उन्होंने नेशनल हेल्थ मिशन की सहायता से प्रोजेक्ट के तौर पर पैरा-मेडिकल स्टाफ में वृद्धि करने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि एम्स की ख्याति लोक विख्यात है. एम्स अस्पताल आमजन में विश्वसनीयता की छवि लगातार बनाए हुए है.

लोग यहां की सुविधाओं और डॉक्टरों पर भरोसा कर स्वस्थ होते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य शासन के द्वारा जो भी मदद हो सकती है. वह हर हाल में की जाएगी. हम सभी की प्राथमिकता यही होनी चाहिए कि कोरोना संक्रमित मरीज को बेहतर इलाज मिल सके और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर ही अपने घर लौटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details