भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के राहुल गांधी को लेकर दिए बयान के बाद अब बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं. लक्ष्मण सिंह के बयान के समर्थन में आए पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रेदश के किसानों के साथ वादाखिलाफी की है.
इसलिए राहुल गांधी मध्यप्रदेश आकर किसानों से माफी मांगे और अपनी गलती को स्वीकार करें. विश्वास सारंग ने बताया कि लक्ष्मण सिंह ने जो कहा वो सही है. राहुल गांधी को मध्यप्रदेश आकर किसानों से माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि कर्जमाफी का वादा करने के बाद कमलनाथ सरकार किसानों के साथ लगातार धोखा कर रही है.
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी का व्यक्तित्व कैसा है और वे कहां से वक्तव्य देते हैं, वे बहुत दिव्य ज्ञानी हैं. विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के कर्जमाफी वाले बयान को वचन पत्र में छापने से पहले कांग्रेस ने सोच विचार तो किया होगा. सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि कर्जमाफ कर दिया, लेकिन असल में हुआ कुछ नहीं. इसलिए राहुल गांधी अपनी गलती स्वीकार करें और मध्यप्रदेश आकर किसानों से माफी मांगे.