मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया का कद बढ़ा, तो राहुल गांधी को हो सकता है खतराः विश्वास सारंग

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रदेश दौरे को लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, गांधी परिवार नहीं चाहता की सिंधिया का कद पार्टी में बढे़. जिसकी वजह से लगातार उनकी अनदेखी की जा रही है.

vishwas-sarang-statement-on-jyotiraditya-scindia-visit-in-bhopal
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रदेश दौरे पर सियासत

By

Published : Jan 9, 2020, 3:41 PM IST

भोपाल। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सिंधिया अपने इस दौरे के दौरान सात महीने बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. सिंधिया के इस दौरे को लेकर तरह- तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. उनके इस दौरे को प्रदेश अध्यक्ष पद की दावेदारी और राज्यसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रदेश दौरे पर सियासत

बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, कांग्रेस में सिंधिया का कद दिनों- दिन गिरता ही जा रहा है. जिसकी वजह गांधी परिवार है. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी और सिंधिया हम उम्र हैं. वे राहुल गांधी से ज्यादा अच्छे से मुद्दों पर विचार रखते हैं. जिसके चलते गांधी परिवार नहीं चाहता की पार्टी में सिंधिया का कद बढ़े.

वहीं बीजेपी के आरोपों को खरिज करते हुए मंत्री सुखदेव पांसे का कहना है कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये दौरा प्रदेश कांग्रेस के हित में है. सिंधिया यहां संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं में उत्साह पैदा करने के लिए आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details