भोपाल। बीजेपी नेता विश्वास सारंग शहर के खटलापुरा घाट पर हुए नाव हादसे के बाद स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हादसे की जांच की मांग की.
भोपाल नाव हादसे पर बोले विश्वास सारंग, 'सरकार मृतकों के परिवार को दे 25-25 लाख का मुआवजा' - bhopal
पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने भोपाल नाव हादसे के बाद हालात का जायजा लिया. उन्होंने कमलनाथ सरकार से पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की.
विश्वास सारंगः बीजेपी नेता
पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता ने कहा कि समय पर रेस्क्यू हो जाता, तो शायद 11 लोगों की जान नहीं जाती. उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों को प्रदेश सरकार 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दे. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए.