भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नर्स हड़ताल पर क्यों गई है, इसकी जानकारी नहीं है. नर्सों से पहले ही बात हो चुकी थी. इसलिए हड़ताल पर बार-बार जाना उचित नहीं है. मध्य प्रदेश सरकार इस मामले में भी संवाद करके समाधान कर लेगी. विश्वास सारंग ने बताया कि 1 जुलाई को मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान का दूसरा चरण होगा. प्रदेश में दवाइयों की कमी नहीं है. महा अभियान के कारण ज्यादा डोज लग चुके हैं. इस दौरान विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस 3 F पॉलिसी पर काम करती है.
विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री - मध्य प्रदेश सरकार संवाद वाली सरकार है- सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने साफ तौर पर कहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार संवाद वाली सरकार है. वह संवाद से ही हर समस्या का समाधान करती है. ऐसे में नर्सों की हड़ताल पर भी संवाद कर इस मामले को सुलझाया जाएगा. नर्सों की मांग को लेकर पहले भी नर्सों से बात हो चुकी थी. इसलिए हड़ताल पर बार-बार जाना उचित नहीं है.
MP: आज से नर्सों की हड़ताल, वैक्सीनेशन सहित स्वास्थ्य सेवाएं होगी प्रभावित
- 1 जुलाई को सीएम शिवराज मिंटो हॉल में मनाएंगे डॉक्टर डे
1 जुलाई को सुबह 11 बजे मिंटो हॉल में Doctor Day के मौके पर डॉक्टरों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डॉक्टर ऑनलाइन जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना काल में मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित करेंगे.
- '3 F' काम करती है कांग्रेस
विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस 3F (फॉल्स, फर्जी और फेक) पर काम करती है. कांग्रेस, कांग्रेस का सोशल मीडिया और उनके फॉलोअर्स फेक हैं. उनकी न्यूज केवल जनता को गुमराह करने के लिए फर्जी बातें फैलाते हैं. पे अकाउंट बना कर फेक फॉलोअर बनाते हैं. फॉल्स उनकी रगो में फैला हुआ है. इसलिए कांग्रेस 3F पर टिकी हुई. यह जवाहरलाल नेहरू खानदान की कांग्रेस इस देश में केवल अराजकता फैलाने का काम कर रही है.
मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी को इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, आप भी जानें
- 1 जुलाई से वैक्सीनेशन महा अभियान का दूसरा चरण
1 जुलाई से मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान का दूसरा चरण होगा. जिसकी शुरुआत में सीएम शिवराज शहडोल के बुढ़ार पहुंचकर करेंगे. बुढार प्रदेश में 100% वैक्सीनेट हुआ है. दरअसल मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा की थी कि जो स्थानीय निकाय सो प्रतिशत वैक्सीनेट होंगे उनको वह सम्मान करेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री शहडोल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम जिला मेडिकल कॉलेज में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी की समीक्षा भी करेंगे.
- वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में बनाएंगे रिकॉर्ड
विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने हर लक्ष्य को पार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में वैक्सीनेशन महा अभियान चल रहा है. जिसका दूसरा चरण 1 जुलाई को होना है. 1 जुलाई को हमारी प्रथमिकता यही रहेगी कि मध्य प्रदेश इस हर बार की तहर इस बार भी रिकॉर्ड तोड़े.
- जबलपुर में बन रही ब्लैक फंगस की दवाई
ब्लैक फंगस की दवाई को लेकर विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहल पर जबलपुर में ही रेवा फार्मा में ब्लैक फंगस की दवाई को बनने मे लगी है. यह मध्य प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. जिस दवाई का पूरे देश में शॉर्टेज है, उस दवाई का मुख्यमंत्री की पहल पर अब मध्य प्रदेश में ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
भोपाल में होगी जीनोम सीक्वेंसिंग, जल्द लाई जाएगी मशीनें: विश्वास सारंग
- तीसरी लहर के लिए कर रहे तैयारी
कोरोना की तीसरी लहर की बच्चों में इफेक्ट की आशंका को लेकर विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार का पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट है. उसको हम मजबूत कर रहे हैं. यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि पीडियाट्रिक एक आईसीयू भी हम समुचित मात्रा में मध्य प्रदेश में निर्माण कर सकें. उसके साथ हमने यह तय किया है कि यदि बच्चा एडमिट होता है, तो अस्पताल में उसके पेरेंट्स के रुकने की क्या व्यवस्था हो सके. अभी हम इस पर काम कर रहे हैं.
- विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला
दिग्विजय सिंह स्वयं अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा करते हुए राजनीतिक स्तर को बिलो द बेल्ट पहुंचाते हुए सालों से राजनीति कर रहे है. कांग्रेस की मानसिकता, कांग्रेस का विचार, कांग्रेस का आचरण, कांग्रेस की कार्यपद्धती, कांग्रेस का व्यक्तित्व और कांग्रेस का कृतित्व यह अपने आप में इस बात को प्रदर्शित करता है कि कांग्रेस इस देश को तोड़ने का काम करती है. धारा 370 को दोबारा लागू करने की बात भी दिग्विजय सिंह ने कहीं है.
- आतंकवाद को संरक्षण करते है दिग्विजय सिंह
विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह इस देश में अलगाववाद और आतंकवाद को संरक्षण देने की बात करते हैं. दिग्विजय सिंह ने ही राम मंदिर और राम मंदिर के निर्माण को लगातार विवादास्पद करने का काम किया है. इस देश में हिंदू मानसिकता, हिंदुत्व और बहुसंख्यक लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाने का काम दिग्विजय सिंह ने किया. दिग्विजय सिंह को दूसरों पर उंगली उठाने से अपने गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए.