मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज सिंह के इलाज को लेकर कांग्रेस के बयान पर विश्वास का पलटवार, कही ये बात - Big news from Bhopal

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चिरायु अस्पताल में इलाज कराने पर कांग्रेस सवाल उठा रही है. जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की बयानबाजी कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है.

vishwas Sarang
विश्वास सारंग

By

Published : Jul 26, 2020, 3:18 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिरायु अस्पताल में इलाज कराने पर कांग्रेस सवाल उठा रही है. जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की बयानबाजी कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है.

विश्वास सारंग का पलटवार

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि भोपाल में तीन कोविड सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें से 2 कोविड सेंटर हमीदिया और एम्स में कोरोना के मरीज के साथ अन्य इलाज भी किया जा रहा है, और चिरायु अस्पताल में सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है, बाकि दूसरा इलाज नहीं हो रहा है. विश्वास सारंग ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल में इलाज कराने का फैसला इसलिए लिया है ताकि दूसरे मरीजों को इलाज कराने में किसी तरह की परेशानी ना हो और तीनों अस्पताल में एक जैसा इलाज किया जा रहा है.

वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर विश्वास सारंग ने कहा है कि ये काफी चिंताजनक है और इसी स्थिति को देखते हुए ही राजधानी में फिर से लॉकडाउन किया गया है. विश्वास सारंग का ऐसा मानना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने में जल्द सफलता मिलेगी, इसके लिए 10 दिन की प्लानिंग की गई है, और उसी पर काम किया जा रहा है. और राजधानी में किसी भी तरह की बेड की कमी नहीं पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details