भोपाल। मध्यप्रदेश में IIFA अवार्ड को लेकर सियासत गरमा रही है. एक ओर विपक्ष सरकार पर पैसे की बर्बादी का आरोप लगा रही है. वहीं अब पूर्व मंत्री और विधायक विश्वास सारंग ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखा हैस जिसमें उन्होंने आदिवासी, युवाओं को फ्री टिकट देने की मांग की है.
IIFA के टिकट पर सियासी घमासान, आदिवासी युवाओं को फ्री पास देने की मांग
इंदौर में होने वाले आइफा अवार्ड को लेकर प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने आदिवासी युवाओं को फ्री पास देने की मांग की है.
सारंग ने एमपी की सरकार को ग्लैमर की सरकार बताते हुए कहा कि गरीबों के लिए चलाई जा रही योजना खाली खजाना कहकर सरकार बंद कर रही है. तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी, कफन के लिए दिए जाने वाली राशि बंद कर दी, लेकिन आइफा में करोड़ों रुपए बर्बाद किए जा रहे हैं.
वहीं सारंग के आरोप पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों से भी कह दिया गया है फ्री पास के चक्कर में कोई ना रहे, पुलिस को भी नहीं मिलेगा. सीएम ने खुद टिकट खरीदा है, तो सभी को टिकट खरीदा पड़ेगा. साथ ही आईफा के जरिए पैसे की बर्बादी पर शर्मा का कहना है कि सरकार पैसा नहीं लगा रही है, आईफा इंस्पान्सर पैसा लगा रहे है.