भोपाल।भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को दिग्विजय सिंह द्वारा चंदा यात्रा कहने पर विश्वास सारंग (minister vishwas sarang) ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को जनता से कोई लेना-देना नहीं है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने तो सिर्फ जनता का दोहन किया है. नेहरू परिवार पद पर बैठने के बाद ऐशो आराम की चिंता करता है, जनता की नहीं. विश्वास ने गाय को लेकर चल रही सियासत पर भी कहा कि गाय हमारी पूजनीय माता है.
विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा और गाय को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan ashirwad yatra) को दिग्विजय सिंह ने चंदा यात्रा बताया तो जवाब में मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने उन पर निशाना साधते हुए पूरी कांग्रेस को ही घेर लिया. विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ ने गाय पालन को बड़े-बड़े उद्योगपति का धंधा बनाने की कोशिश की. गोशाला उद्योगपति के व्यापार बनाने का कॉन्सेप्ट दिया. गाय के संरक्षण के लिए कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया. हम गाय पर सियासत नहीं करते हैं. गाय पूजनीय है. गोसंवर्धन, गोसंरक्षण का काम बीजेपी ने किया है.