मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद!  विश्वास सारंग का नेहरू परिवार पर हमला, पद मिलने के बाद इन्हें बस ऐशो आराम चाहिए - कमलनाथ

भोपाल में मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को जनता से कोई लेना-देना नहीं है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने तो सिर्फ जनता का दोहन किया है.

Vishwas sarang
विश्वास सारंग

By

Published : Aug 17, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 2:24 PM IST

भोपाल।भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को दिग्विजय सिंह द्वारा चंदा यात्रा कहने पर विश्वास सारंग (minister vishwas sarang) ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को जनता से कोई लेना-देना नहीं है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने तो सिर्फ जनता का दोहन किया है. नेहरू परिवार पद पर बैठने के बाद ऐशो आराम की चिंता करता है, जनता की नहीं. विश्वास ने गाय को लेकर चल रही सियासत पर भी कहा कि गाय हमारी पूजनीय माता है.

विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा और गाय को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan ashirwad yatra) को दिग्विजय सिंह ने चंदा यात्रा बताया तो जवाब में मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने उन पर निशाना साधते हुए पूरी कांग्रेस को ही घेर लिया. विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ ने गाय पालन को बड़े-बड़े उद्योगपति का धंधा बनाने की कोशिश की. गोशाला उद्योगपति के व्यापार बनाने का कॉन्सेप्ट दिया. गाय के संरक्षण के लिए कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया. हम गाय पर सियासत नहीं करते हैं. गाय पूजनीय है. गोसंवर्धन, गोसंरक्षण का काम बीजेपी ने किया है.

इधर, भोपाल हमीदिया अस्पताल में 28 अगस्त से किडनी का ट्रांसप्लांट भी होने की संभावना है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह उनका सपना था. 2 महीने पहले इसकी तैयारी की गई. सभी डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर इसका प्लान किया गया था. प्रदेश में किसी सरकारी अस्पताल में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट हमीदिया में होगा. सुपर स्पेशिलिटी से जुड़े विषय पर मेडिकल छात्रों को फायदा होगा. सभी पूरी व्यवस्था कर ली गयी हैं.

उपचुनाव की तैयारियों पर बोले मंत्री विश्वास सारंग, कहा- चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है बीजेपी

केंद्रीय दल के साथ सीएम की बैठक करने पर विश्वास सारंग ने कहा कि पीएम मोदी किसानों को उचित मुआवजा मिल सके, इसके लिए दल आया है. हर पीड़ित परिवार और किसान को उचित मुआवजा दिया जाएगा. चयनित शिक्षक के भोपाल में सीएम को राखी बांधने पर उन्होंने कहा कि भाजपा हर वर्ग के कल्याण करने वाली सरकार है. मुख्यमंत्री को जनता परिवार का सदस्य मानती हैं. हम हर वर्ग को लाभ दें इसके लिए कटिबद्ध हैं. जोबट में जोर आजमाने पर विश्वास सारंग ने कहा कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी.

Last Updated : Aug 17, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details