भोपाल।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में 24 मार्च से लॉकडाउन है और तालाबंदी से लेकर अब तक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी लोगों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात हैं. लिहाजा आज वैशाली नगर के रहवासियों ने सीएसपी उमेश तिवारी समेत कमला नगर थाना प्रभारी और थाना स्टाफ का फूलों से स्वागत किया और ताली बजाकर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया. इतना ही नहीं रहवासियों ने सभी पुलिसकर्मियों को सेनिटाइजर भी वितरित किए.
राजधानीवासियों ने फूल से किया कोरोना वॉरियर्स का स्वागत, ताली बजाकर बढ़ाया हौसला - vishali nagar's people welcome Corona Warriors
पुलिसकर्मी लॉकडाउन में लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार को वैशाली नगर के रहवासियों ने पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का ताली बजाकर स्वागत किया साथ ही उन पर फूल भी बरसाए.
भोपाल
लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश पुलिस की कई तस्वीरें सामने आई हैं कहीं पुलिस के जवान जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं तो सभी बच्चों और सिपाहियों के परिवारों का जन्मदिन भी मना रहे हैं. लगातार 24 मार्च से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सड़कों पर तैनात हैं और कोरोना जैसी महामारी से जंग लड़ रहे हैं.
Last Updated : May 1, 2020, 5:31 PM IST