मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे से लिया सबक, भोपाल निगमकर्मियों ने की मॉक ड्रिल

विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे से सबक लेते हुए नगर निगम भोपाल अलर्ट हो गया है. जिसके चलते एहतियातन नगर निगम के अमले ने मॉकड्रिल की और इस तरह के हालतों से निपटने की प्रैक्टिस की.

visakhapatnam gas leakage bhopal municipal corporation mock drill
निगमकर्मियों ने की मॉक ड्रिल

By

Published : May 7, 2020, 9:09 PM IST

भोपाल। विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे से तुरंत सबक लेते हुए नगर निगम और फायर एंड रेस्क्यू टीम ने शहर में किसी भी तरह के गैस रिसाव या इस तरह के हादसे से निपटने के मॉक ड्रिल की. घटना की पूर्व तैयारी को लेकर ये अभ्यास विधानसभा के सामने नगर निगम जल शोधन संयंत्र में किया गया. ये मॉकड्रिल नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता के आदेश पर की गई. जिसमें नगर निगम कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम ने गैस रिसाव किया और तुरंत कैसे हादसे के बाद काबू पाया जाएगा इसकी प्रैक्टिस हुई.

निगमकर्मियों ने की मॉक ड्रिल

ये भी पढ़ें:-विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

बता दें कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एक प्लांट से केमिकल गैस के लीक होने के बाद 11 लोगों की मौत हो गई है और हजारों ग्रामीण इस गैस की चपेट में आए हैं. एलजी पॉलिमर्स रासायनिक संयंत्र से हुए स्टाइरीन वेपर रिसाव के बाद यहां मार्मिक दृश्य देखने को मिले. संयंत्र से गैस का रिसाव गुरुवार को तड़के उस समय हुआ, जब लोग सो रहे थे. इस रिसाव के बाद सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहीं महिलाओं और बच्चों को सड़कों पर पड़े देखा गया.

ये भी पढ़ें:-विशाखापट्टनम : बेहोश होकर जहां-तहां पर गिर पड़े लोग

अभी से कई हालत गंभीर बनी हुई है. गैस लीक होने के बाद लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. गैस रिसाव के बाद दिल दहलाने वाले इस मंजर ने 1984 भोपाल गैस त्रासदी की भयावह यादें ताजा करा दीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details