मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक आज, अस्पताल से जुड़ेंगे सीएम - शिवराज सिंह कोरोना पॉजिटिव

शिवराज सरकार मंगलवार को पहली वर्चुअल कैबिनेट बैठक करने जा रही है. जिसके लिए सुबह 9 बजे एक ट्रायल किया जाएगा. 11 बजे शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक शुरू हो जाएगा.

shivraj singh
शिवराज सिंह

By

Published : Jul 27, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 8:24 AM IST

भोपाल। शिवराज सरकार वर्चुअल कैबिनेट बैठक करने जा रही है. मंगलवार को आयोजित ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 9 बजे एक ट्रायल किया जाएगा और उसके बाद 11 बजे शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक शुरू हो जाएगी.

मंत्रालय का आदेश

बता दे कि, इन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित हैं. इलाज के लिए राजधानी के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं, उनके एक अन्य सहयोगी मंत्री भी कोरना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में अब सरकार संक्रमण से बचने के लिए शिवराज सरकार कैबिनेट की बैठक वर्चुअल करने जा रही है. कैबिनेट की इस बैठक को लेकर मंत्रालय ने सभी सदस्यों को सूचना भी दे दी है.

मंत्रालय ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि, जो भी मंत्री जिस स्थान पर हों , वो वहीं से बैठक में शामिल हो सकते हैं. आपको बता दे कि, बैठक को लेकर पहले ट्रायल किया जाएगा, यदि सफल रहा तो, 11 बजे शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक होगी. लिहाजा मध्यप्रदेश देश का एक पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां पर वर्चुअल कैबिनेट की बैठक संपन्न की जाएगी.

Last Updated : Jul 28, 2020, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details