भोपाल। कोरोना संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश मैं पहली बार शिवराज मंत्रिमंडल की वर्चुअल बैठक शुरू हो गई है. कैबिनेट में सभी मंत्री अपने-अपने स्थान से ऑनलाइन कैबिनेट में शामिल हुए हैं. कोरोना संक्रमित होने की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निजी हॉस्पिटल से कैबिनेट को संबोधित कर रहे हैं. वर्चुअल केबिनेट एमपी ऑनलाइन के जरिए की जा रही है.
शिवराज मंत्रिमंडल की वर्चुअल कैबिनेट बैठक शुरु, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर - शिवराज मंत्रिमंडल की वर्चुअल कैबिनेट बैठक
कोरोना संक्रमित होने की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सभी मंत्रियों के साथ वर्चुअल कैबिनेट बैठक कर रहे हैं. जिसमें सभी मंत्री ऑनलाइन तरीके से शामिल हुए हैं. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई जा सकती है.
वर्चुअल केबिनेट की बैठक के पहले इसका ट्रायल रन किया गया. कैबिनेट की बैठक में करीब एक दर्जन मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. इसमें मेधावी विद्यार्थी योजना में लैपटॉप उपलब्ध कराने, अधिकारी कर्मचारियों को वार्षिक वेतनमान देने, चंबल प्रोग्रेस बार को लेकर भी कैबिनेट में प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा पूरी होने के पहले प्रधानमंत्री के हाथों परियोजना का शिलान्यास कराया जाए.
बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत सभी मंत्री मौजूद हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आज पहली बार वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग हो रही है. कोरोना संकट के इस वक़्त में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हम जनता को सोशल डिस्टैंसिंग का संदेश दे रहे हैं