मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भैंस ने दिखाया अनोखा स्टंट, लोग देखकर हो गए हैरान, आप भी देखिए मजेदार वीडियो - stunt video viral

सोशल मीडिया पर भैंस का एक शानदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भैंस ऐसा करतब दिखा रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गए.

भैंस ने दिखाया अनोखा स्टंट
भैंस ने दिखाया अनोखा स्टंट

By

Published : Sep 23, 2021, 9:07 PM IST

हैदराबाद। सोशल मीडिया पर भैंस का एक शानदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भैंस ऐसा करतब दिखा रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में भैंस सिंग में टब लगाकर करतब दिखाते हुए नजर आ रही है.

भैंस ने दिखाया अनोखा स्टंट

भैंस अपनी सींग पर एक प्लास्टिक का टब रखकर उसे बड़ी तेजी से गोल-गोल घुमा रही है. 23 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भैंस खूंटे से बंधी हुई जमीन पर बैठी है. उसके एक सींग में प्लास्टिक का टब अटका हुआ है.

दादी का दम देखिए, 90 साल की उम्र में प्रोफेशनल की तरह करती हैं ड्राइविंग, गैजेट्स से भी है खास लगाव

वीडियो देककर ऐसा लग रहा है कि वो उसे निकालने की कोशिश कर रही है. लेकिन, जब वो अपनी गर्दन घुमाती है तो उसके सींग में फंसा टब गोल-गोल घूमने लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details