मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में खुला VIP थाना, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया उद्घाटन - भोपाल न्यूज

भोपाल में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अरेरा हिल्स थाने का उद्घाटन किया. साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना से जंग लड़ते हुए, शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को नियुक्ति पत्र भी दिए.

bhopal-
भोपाल में खुला VIP थाना

By

Published : Aug 15, 2020, 12:41 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में आज अरेरा हिल्स थाने का उद्घाटन किया गया. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस वीआईपी थाने का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस थाने के अंतर्गत राजभवन, वल्लभ भवन, विधानसभा और मिंटो हॉल आएंगे. वीआईपी थाने के उद्घाटन के मौके पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना से जंग लड़ते हुए, शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को नियुक्ति पत्र भी दिए.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

राजधानी भोपाल में आज अरेरा हिल्स थाने का उद्घाटन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया. लंबे समय से इस थाने को खोले जाने की मांग उठ रही थी, जिसके बाद आज इस वीआईपी थाने का शुभारंभ किया गया. राजधानी स्थित राजभवन, वल्लभ भवन, विधानसभा, मिंटो हॉल और विधायक विश्राम गृह इसी अरेरा हिल्स थाने के अंतर्गत आएंगे. यही वजह है कि इस थाने को वीआईपी थाना कहा जा रहा है. आज इस मौके पर कोरोना से जंग लड़ते हुए शहीद हुए इंदौर के पुलिस अधिकारी देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी की पत्नी सुषमा चंद्रवंशी को उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है, वहीं उज्जैन में कोरोना काल में शाहिद हुए थाना प्रभारी यशवंत पाल की बेटी फाल्गुनी पाल को भी उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है. आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन दोनों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे.

फाल्गुनी पाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details