मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तुलसी सिलावट की सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, रमेश मेंदोला समेत BJP कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज - रमेश मेंदोला पर मामला दर्ज

इंदौर के सांवेर से बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट के नामांकन भरे जाने से पहले आयोजित सभा में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का जमकर उल्लघंन हुआ. इस मामले में पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक और बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत बीजेपी विधायक और सांवेर विधानसभा चुनाव के बीजेपी प्रभारी रमेश मेंदोला के खिलाफ धारा 144 के तहत FIR दर्ज की है.

Violation of social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : Oct 15, 2020, 6:57 AM IST

इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग के तमाम निर्देशों के बावजूद उपचुनाव में कोरोना से बचाव के नियमों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन किया जा रहा है. इंदौर के सांवेर से बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट के नामांकन भरे जाने के पूर्व आयोजित सभा में ऐसी ही स्थिति बनी तो स्थानीय पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक और बीजेपी कार्यकर्ता समेत बीजेपी विधायक और सांवेर विधानसभा चुनाव के बीजेपी प्रभारी रमेश मेंदोला के खिलाफ धारा 144 के तहत FIR दर्ज की है.

पढ़ें : चुन्नू और मुन्नू की जोड़ी वाले बयान पर कैलाश ने दी सफाई, कहा: ये प्यार का शब्द है

सांवेर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांवेर में नामांकन दाखिल करने से पहले स्थानीय बाजार चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा के लिए पार्टी कार्यकर्ता विजय व्यास निवासी ग्राम कुराना के अलावा बीजेपी के विधानसभा प्रभारी रमेश मेंदोला ने जो अनुमति ली थी. उसके तहत सभा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने की शर्त निर्धारित थी, सभा स्थल पर 100 गोले भी बनाए गए थे.

जिनके अनुसार कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना था, लेकिन मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच गए. जिन्होंने भारी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया और कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था. लिहाजा सांवेर पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन को लेकर विधायक रमेश मेंदोला समेत विजय व्यास के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details