भोपाल। दो महीने तक बंद रहे बाजारों में शुक्रवार को लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई है. बाजारों में आलम ये रहा कि लोगों को बाजार तक पहुंचने में जहां 5 मिनट का समय लगा. वहीं आने में 15 से 20 मिनट लगे. दोपहिया वाहन तो बाजारों में रेंगते हुए नजर आए. बाजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाए गए, कोरोना सुरक्षा दल यानि कोरोना सेफ्टी टीम (सीएसटी) के सदस्य भी असहाय ही दिखाई दिए.
बाजारों में तेज हुई हलचल
करीब दो महीने तक बंद रहे राजधानी भोपाल के सभी बाजार गुरुवार खुल गए हैं. पहले दिन तो बाजारों में उतनी हलचल नहीं रही लेकिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के बाद सराफा चौक बाजार के चारों से आने वाले रास्तों के ट्रैफिक जाम जैसे हालात बने रहे. जिस तरफ देखो उस तरफ भीड़ ही नजर आई. बाजार करने आए लोग बेपरवाह होकर भीड़ का हिस्सा बने. चौक बाजार के व्यापारी सुधीर माने ने बताया कि बाजार में अव्यवस्थित पार्किंग और अतिक्रमण के कारण भीड़ दिख रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है.
Sex Racket का पर्दाफाश, 10 लोग गिरफ्तार, पकड़ी गई दो युवतियां का हैदराबाद कनेक्शन