भोपाल।भगवान गणेश को ज्ञान, बुद्धि, समृद्धि, और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है. उनकी कृपा हो तो बिगड़े काम तुरंत बन जाते हैं और परेशानियों से छुटकारा मिलता है. विनायक चतुर्थी भी भक्तों के विघ्न को दूर करने का उपाय सुझाती है. हिन्दू पंचांग के अनुसार चन्द्र मास में दो चतुर्थी होती है और ये तिथि भगवान गणेश को समर्पित होती है. अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं और पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. विनायक चतुर्थी का व्रत हर महीने होता है. जून माह में विनायक चतुर्थी 14 जून 2021(रविवार) को मनाई जा रही है.
इस दिन विधि- विधान से भगवान गणेश की पूजा- अर्चना की जाती है. भगवान गणेश प्रथम पूजनीय देव हैं भगवान गणपति को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखा जाता है. इस दिन उनकी पूजा में कुछ खास उपाय किए जाते हैं. आपको बताते हैं कुछ ऐसे विशेष उपाय जो अलग-अलग समस्याओं का निवारण करने में सक्षम है.
– विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को शतावरी चढ़ाने पर माना जाता है कि व्यक्ति की मानसिक शांति बनी रहती है.
- घर के कलेश खत्म करने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को गेंदे के फूल चढ़ानें की सलाह भी जानकार देते हैं.
– विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को अगर चौकोर चांदी का टुकड़ा चढ़ाया जाए तो घर में चल रहा संपत्ति को लेकर विवाद खत्म होता है.
– लव लाइफ में सफलता पाने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को 5 इलायची और 5 लौंग चढ़ाए.
– जीवन में आर्थिक उन्नति के लिए आठ मुखी रुद्राक्ष विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को चढ़ाना श्रेयस्कर होता है.
– वैवाहिक जीवन में अगर परेशानी आ रही है तो गणेश जी को किसी मंदिर में जाकर हरे रंग के वस्त्र चढ़ाने से लाभ मिलता है
आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा- विधि और सामग्री की पूरी सूची...
विनायक चतुर्थी तिथि प्रारंभ - 13 जून 2021 को रात्रि 09 बजकर 40 मिनट से