भोपाल। बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से मिलने उनके घर पहुंचे. सहस्त्रबुद्धे बाबूलाल गौर का स्वास्थ्य जानने उनके घर गए थे. यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली.
बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे पहुंचे बाबूलाल गौर के घर, स्वास्थ्य की ली जानकारी - विनय सहस्त्रबुद्धे
बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल की तबीयत जानने उनके घर पहुंचे, जहां दोनों ने करीब 15 मिनट तक चर्चा की. इस दौरान कृष्णा गौर वहां मौजूद थी.
इस दौरान बाबूलाल गौर के मन की बात जुबां पर आ गई. उन्होंने विनय सहस्त्रबुद्धे से कहा कि 'कृष्णा गौर को अब आप ही को देखना है'. इस पर विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि वह अपने दम पर यहां तक पहुंची हैं, सही समय सही अवसर मिला है. इसके जवाब में बाबूलाल गौर ने कहा कि कृष्णा बड़ी मेहनती है और वो पार्टी के आदेश को पूरा करेंगी. इस दौरान कृष्णा गौर वहीं मौजूद थीं.
दरअसल एक हफ्ते पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को अचानक ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था. गौर को नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ दिन के इलाज के बाद उनको छुट्टी दे दी गई थी.