भोपाल। वामपंथी नेता सीताराम येचुरी के हिंदुत्व हिंसक वाले बयान पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि एक वर्ग को खुश रखने के लिए दूसरे पर आरोप लगाना ठीक नहीं है. साथ ही विनय सहस्त्रबुद्धे ने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर भी जमकर निशाना साधा है. भोपाल में कन्हैया की सभा को लेकर विनय सहस्त्रबुद्धे का कहा कि वामपंथियों से प्रचार करवाना ही दिग्विजय सिंह की घबराहट को दिखाता है.
सीताराम येचुरी ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि महाभारत और रामायण उठा कर, देख ले तो पता चलता है कि हिंदू भी हिंसक रहा है. भोपाल में कन्हैया की सभा को लेकर प्रदेश प्रभारी का कहना है कि वामपंथियों से प्रचार करवाना ही दिग्विजय सिंह की घबराहट को दिखाता है. जिस पार्टी का प्रदेश में कोई कार्यकर्ता नहीं है, कोई बड़ा दल नहीं है ऐसे में उस दल के बड़े नेता का प्रचार करवाना ही वामपंथी विचारधारा को दर्शाता है.