भोपाल। राज्य शासन ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची तैयार की है, जिसमें मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने दो आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. वहीं साहित्य अकादमी के निदेशक विकास दवे को बनाया गया है, जिन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है, संबंधित आदेश देर रात जारी कर दिए गए थे.
2 आईएएस इधर से उधर, साहित्य अकादमी के निदेशक बने डॉ. विकास दवे - संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर
एक बार फिर से मध्यप्रदेश राज्य शासन ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. साहित्य अकादमी का निदेशक डॉ. विकास दवे को बनाया गया है.
![2 आईएएस इधर से उधर, साहित्य अकादमी के निदेशक बने डॉ. विकास दवे Vikas Dave becomes director of Sahitya Academy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:44:13:1598472853-mp-bho-02-transfer-posting-10001-27082020011524-2708f-1598471124-879.jpg)
संस्कृति, पर्यटन एवं आध्यात्म मंत्री ऊषा ठाकुर की उपस्थिति में डॉक्टर विकास दवे ने संस्कृति विभाग की साहित्य अकादमी के निदेशक का पदभार संभाल लिया है. लोक निर्माण विभाग के उप सचिव अनिल कुमार खरे को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का उप सचिव पदस्थ किया है.
मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध संचालक मसूद अख्तर को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आए स्थाई रूप से आगामी आदेश तक अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का पदेन सचिव घोषित किया है. इस अवसर पर लखनऊ स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर प्रकाश बरतुनियां, वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक हितानंद शर्मा, सहित पूर्व विधायक अरुण भीमावत उपस्थित रहे.