भोपाल। राजधानी भोपाल के मानस भवन में 29 फरवरी को माधवबाग संस्थान विजयोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें ऐसी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने भारतीय पुरातन पद्धति पंचकर्म से दिल की बीमारी, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी बिमारियों को मात दी जा सकती है, कार्यक्रम के दौरान ये बताया जाएगा कि उन्होंने कैसे इन बिमारियों से जंग जीती है.
विजयोत्सव में गंभीर बीमारियों को मात देने वाले होंगे सम्मानित - माधवबाग संस्थान
राजधानी भोपाल के मानस भवन में 29 फरवरी को माधवबाग संस्थान विजयोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जो दिल की बीमारी, ब्लड प्रेशर जैसी बिमारियों को मात दे चुके हैं.
राजधानी में 29फरवरी को विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि नियमित व्यायाम से भी कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है और स्वस्थ शरीर के लिए खानपान के साथ कई बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है, अमूमन देखा जा रहा है कि 30 साल की उम्र में ही लोग ह्रदय रोग की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. हृदय की बीमारी को दूर करने के लिए माधवबाग संस्थान भोपाल में पिछले 2 साल से काम कर रहा है, जिसमें लोगों को हृदय रोग से बचने की समझाइश दी जाती है.