भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भोपाल प्रशासन ने सख्त फैसला लिया है. कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए अधिकारियों ने यह फैसला लिया है कि, लॉकडाउन के नियम को सख्त करते हुए दवा और दूध को छोड़कर सभी तरह की दुकानें आज रात 12 बजे के बाद पूरी तरह से बंद रहेंगी. आवश्यक सामग्री को निगम लोगों के घर तक पहुंचाएगा, साथ ही होम डिलीवरी की छूट दी गई है.
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्त, दूध-दवा को छोड़कर सभी दुकानें रहेंगी बंद - सभी दुकाने पूरी तरह बंद
भोपाल और मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन को सख्त करने का फैसला लिया है. दवा और दूध को छोड़कर आज रात के बाद से सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी.
![बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्त, दूध-दवा को छोड़कर सभी दुकानें रहेंगी बंद view of growing corona infection, all shops except milk and drugstore closed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6672650-864-6672650-1586085537012.jpg)
दूध और दवा की दुकान के अलावा सभी दुकाने बंद
इसके अलावा शासकीय कार्य के लिए अतिआवश्यक सेवा मे लगे हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी. साथ ही मीडिया और उनके प्रतिनिधियों को भी पहले की तरह छूट रहेगी.
बता दें पिछले दो दिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, वहीं मध्यप्रदेश में मरीजों की संख्या 185 हो चुकी है. जिसमें आईएएस ऑफिसर भी शामिल हैं, वहीं शहर के सबसे बड़े सब्जी व्यापारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सब्जी मंडी को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.