मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विद्या भारती का शिक्षा महाकुंभ जालंधर में 9 से 11 जून तक,ऑनलाइन 5 लाख स्टूडेंट्स जुड़ने का दावा - शिक्षा महाकुंभ जालंधर में 9 से 11 जून तक

विद्या भारती द्वारा शिक्षा महाकुंभ होने जा रहा है. 9 से 11 जून तक जालंधर में होने वाले इस महाकुंभ के संबंध में भोपाल प्रवास पर आए शिक्षा महाकुंभ के पदाधिकारियों ने बताया कि देशभर से 20 हजार विद्यार्थी ऑफलाइन और 5 लाख ऑनलाइन इससे जुड़ेंगे.

Vidya Bharti Shiksha Mahakumbh
विद्या भारती का शिक्षा महाकुंभ जालंधर में 9 से 11 जून तक

By

Published : May 10, 2023, 8:47 AM IST

भोपाल।विद्या भारती के के राष्ट्रीय समन्वयक संयोग दत्त ने बताया कि उनकी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला देश का सबसे बड़ा गैरसरकारी संगठन है. विद्या भारती की पंजाब प्रांत की इकाई सर्वहितकारी शिक्षा समिति संवेदनशील सीमावर्ती प्रांत में राष्ट्र विरोधी शक्तियों, धर्मांतरण और नशे के विरुद्ध शिक्षा को हथियार बनाकर उन्हें पराजित करने के लक्ष्य से लेकर संघर्ष कर रही है. विद्या भारती अपने स्कूलों में राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत शिक्षा प्रदान कर रही है.

मूल उद्देश्य बताया :विद्या भारती समयानुकुल देश के एक बड़े वर्ग को शिक्षा प्रदान कर पवित्र कार्य कर रही है. अपने संस्कार केंद्रों के माध्यम से सर्वहितकारी शिक्षा समिति जैसी प्रांतिक इकाइयां निर्धन पिछड़े हुए झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले हजारों बालक-बालिकाओं को संस्कार युक्त कर देश की मुख्यधारा से जोड़े रखने के लिए हर पल प्रयासरत है. राष्ट्रीय मीडिया संयोजक डॉ.अमित कांसल ने बताया कि शिक्षा महाकुंभ प्रतिभाशाली छात्रों और शिक्षकों को एक सार्थक मंच प्रदान करेगा एवं इसके माध्यम से अपनी कला और विद्वता का प्रदर्शन कर पाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें..

जुड़ने के लिए यहां करें सपर्क :पदाधिकारियों ने कहा कि यह हमारी शिक्षा और शिक्षकों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए सहायक सिद्ध होगा. इस दौरान नई तकनीक के विकास, भूमंडलीकरण और वैश्विक परिदृश्य के लगातार परिवर्तित होने के कारण शिक्षा में भी युगानुकुल परिवर्तन लाने की आवश्यकता रहती है. इसीलिए नई शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन भारत सरकार द्वारा यथासंभव किया जा रहा है. शिक्षा महाकुंभ के माध्यम से शिक्षा नीति का प्रचार-प्रसार भी होगा और उसे सही ढंग से लागू करने के लिए सार्थक वातावरण का निर्माण होगा. शिक्षा महाकुंभ में कोई भी व्यक्ति और संस्थान भाग या सहयोग कर सकते हैं. वे शिक्षा महाकुंभ के 22 विषयों पर शोध पत्र लिखकर लेखक के रूप में भाग ले सकते हैं. वे सिर्फ़ दर्शक के नाते महाकुंभ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते एवं प्रतिभागी के नाते इसमें भाग ले सकते हैं. रजिस्ट्रेशन और किसी भी प्रकार का सहयोग देने के लिए वेबसाइट www.rase.co.in माध्यम से सीधे संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details