विदिशा।गर्मी का मौसम शुरू होते ही सिरोंज के ग्रामीण इलाके में पेयजल संकट होने लगा है. यहां के ग्रामीणों को काफी मशक्कत करने के बाद भी पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश है. लोगों की मांग है कि उन्हे पीने का पानी मुहैया कराया जाए. हैंडपंप से भी पानी आना बंद हो चुका है. पीएचई विभाग (PHE Department) ने नल जल योजना (Nal Jal Yojana) को चलाने के लिए एक टंकी का निर्माण किया था. जो 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक शुरू नहीं हो सकी है. (Vidisha Water Crisis) (hand pumps wells dry up in mp villages)
हैंडपंप और कुएं में पड़ा सूखा : सिरोंज के पंचायत मूडराबागल गांव में इन दिनों जल संकट है. गांव के लोग दिन-रात पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि अभी भी समस्या से अंजान हैं. क्षेत्र के अधिकांश कुंए सूख चुके हैं. इसके साथ ही हैंडपंप ने भी पानी देना बंद कर दिया है.