मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vidisha Daughter Father Suicide: कमलनाथ ने की पीड़ित परिवार से बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन,बोले- कार्रवाई की कही बात - एमपी न्यूज

मध्यप्रदेश विदिशा छेड़छाड़ से परेशान युवती के पति द्वारा आत्महत्या के मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से बात की. कमलनाथ ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Vidisha Daughter Father Suicide
Etv Bharat

By

Published : Jul 9, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 7:30 PM IST

कमलनाथ ने की पीड़ित परिवार से बा

भोपाल। विदिशा में छेड़छाड़ से परेशान युवती और न्याय न मिलने से परेशान होकर उसके पिता द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. रविवार को इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पीड़ित परिजनों से फोन पर बात की. कमलनाथ ने पीड़ितों को हर संभव सहायता दिलाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से वे खुद बात करेंगे.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पहुंचा विदिशा: मामला सामने आने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को विदिशा जाकर पीड़ित परिवार से मिलने के निर्देश दिए थे. इसके बाद विदिशा के कांग्रेस प्रभारी दीपचंद यादव और सह प्रभारी अमित शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और कमलनाथ की पीड़ितों से फोन पर बात कराई. पीड़ित परिवार ने कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है. उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और उन्हें मदद की आवश्यकता है. परिजनों ने कहा कि बेटी से छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ अब तक सख्त कार्रवाई नहीं हुई. आरोपी अब भी खुले में घूम रहे हैं, उन्हें धमकियां मिल रही है. कमलनाथ ने पीड़ितों को सांत्वना देते हुए कहा कि आप चिंता न करें, मैं अभी कलेक्टर और एसपी से बात करता हूं.

यहां पढ़ें...

यह है पूरा मामला:दरअसल विदिशा के नटेरन थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा रक्षा गोस्वामी ने दो माह पहले छोड़छाड और धमकियों के चलते आत्महत्या कर ली थी. मामले में बच्ची को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे पिता पुजारी धीरेन्द्र गिरी को जमानत पर छूटने के बाद आरोपी धमकाने लगे. इससे परेशान होकर पिता ने 6 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी. पुजारी ने सुसाइट नोट में 3 बीजेपी नेताओं भगवान सिंह धाकड़, राजेश धाकड़ और कल्याण सिंह धाकड़ का भी नाम लिखा था, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

Last Updated : Jul 9, 2023, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details