भोपाल। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि विदिशा कलेक्टर और एसपी ने चैक पोस्ट पर माल वाहक वाहन रोकने पर एक पुलिसकर्मी को तत्काल सस्पेंड कर दिया. दावा है कि विदिशा से रायसेन जिले की गढ़ी सीमा पर चेक पोस्ट पर एक आरक्षक ने मालवाहक वाहन को रोक लिया था. जिसके बाद ड्राइवर ने सीधे विदिशा कलेक्टर पंकज जैन को फोन लगा दिया और मामले की जानकारी दी. कलेक्टर ने एसपी विनायक वर्मा से बात की और एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया.
आरक्षक ने बॉर्डर पर मालवाहक वाहन को रोका, SP ने फोन पर ही किया निलंबित, ऑडियो वायरल - vidisha collector audio viral
विदिशा में कलेक्टर और एसपी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. एक ट्रक चालक ने चैक पोस्ट पर ट्रक रोके जाने पर सीधे कलेक्टर को फोन कर दिया. जिसके बाद कलेक्टर ने एसपी से बात की और एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया.
एक्शन में प्रशासन
ट्रक चालक ने फोन पर कलेक्टर से कहा कि वह तरबूज भरने मंडी जा रहा है और यहां पुलिस ने चैक पोस्ट पर उसे रोक लिया है. जिस पर कलेक्टर ने आरक्षक से बात की और रोकने का कारण पूछा. आरक्षक कलेक्टर के सवालों क जबाव ही नहीं दे पाया. इतना ही नहीं आरक्षक ट्रक को रोकने की वजह भी नहीं बता पाया.
नोट- ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.