मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे को टीका लगवाने आए युवक बर बरसी नर्स, मारने के लिए उठाया गिलास, VIDEO वायरल - कोलार

कोलार क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को टीका लगवाने पहुंचे शख्स और नर्स में विवाद हो गया. नर्स ने युवक को मारने के लिए गिलास तक उठा लिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नर्स ने युवक को मारने के लिए उठाया गिलास

By

Published : Apr 28, 2019, 12:40 PM IST

भोपाल| राजधानी के कोलार क्षेत्र में सिर्फ एक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन यहां के नर्स और डॉक्टर मरीजों के साथ सही व्यवहार नहीं करते हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नर्स देरी से आए एक शख्स को गिलास फेंक कर मारती नजर आ रही है.

नर्स ने युवक को मारने के लिए उठाया गिलास

वीडियो में दिख रहा है कि युवक और नर्स की बहस हो रही है. युवक कहता दिखाई दे रहा है कि वो दो दिन से नर्स के पास अपने बच्चे को टीका लगवाने आ रहा है. लेकिन नर्स रोज उसे देरी से आने का बोलकर उसे दो दिन से टाल रही थी. जब वो फिर वहां पहुंचा तो नर्स ने देर से आने का बोलकर फिर उसे मना किया. लेकिन युवक और नर्स की इस बात पर बहस हो गई. नर्स ने युवक को मारने के लिए गिलास भी उठा लिया था. लेकिन वो ऐन मौके पर रुक गई.

युवक की मांग थी कि वो उसे लिखित में दे कि वो क्यों बच्चे को टीका नहीं लगा रही हैं. हालांकि इस मामले की खबर लगते ही अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details