भोपाला। कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए डॉकटर्स जो फ्रंट लाइन में खड़े होकर इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में डॉकटर्स कई बार मानसिक और शारीरिक तौर पर थक जाते हैं. ऐसे वक्त में अपना मनोबल बढ़ाने रखने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं. ऐसा ही 2 डॉक्टरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो पीपीई किट पहनकर डांस कर रही हैं.
पीपीई किट पहनकर डॉक्टर्स ने किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - doctors dancing
भोपाल में 2 डॉक्टरों का पीपीई किट पहनकर डांस कर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों डॉक्टर जेपी अस्पताल में इंटर्न हैं.
![पीपीई किट पहनकर डॉक्टर्स ने किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Videos of doctors dancing viral](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7258084-thumbnail-3x2-dance.jpg)
वीडियो भोपाल के जेपी अस्पताल का बताया जा रहा है. जहां डॉ. विशाखा सक्सेना और डॉ. श्रुति सक्सेना इंटर्न हैं. वीडियो में दोनों डॉक्टर के साथ अस्पताल की एक महिला कर्मचारी भी डांस करते हुए नजर आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि, भोपाल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आज ही भोपाल में 46 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित की संख्या 1076 हो गई है. ऐसे में डॉक्टरों को लगातार ड्यूटी करनी पड़ रही है. डॉक्टरों में निराशा भी होती है. इसलिए डॉक्टर्स खुद को रिफ्रेश रखने के लिए इस तरह के तरीके अपना रहे हैं.