मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में क्लर्क का शराब पीते हुए वीडियो हुआ वायरल - सीजे जॉयसन

भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ क्लर्क सीजे जॉयसन का कार्यालय में खुलेआम शराब पीने का वीडियो सामने आया है.

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय

By

Published : Nov 20, 2019, 10:58 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 11:13 PM IST

भोपाल।जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ क्लर्क सीजे जॉयसन का कार्यालय में खुलेआम शराब पीने का वीडियो सामने आया है. सीजे जॉयसन पहले भी विवादों में रह चुका है, इससे पहले जॉयसन पर विभाग की ही महिला कर्मचारी ने प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. लेकिन इसके बाद भी इस अधिकारी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

कार्यालय में शराब पीते वीडियो वायरल

कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्णा खाड़गे ने मामले को संज्ञान में लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी से अवगत कराया और क्लर्क सीजे जॉयसन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्कूल शिक्षा मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही दोषी पाए जाने पर सीजे जॉयसन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी बैठकर मज़े से शराब पी रहे हैं इससे वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि अब देखना होगा कि लंबे समय से विवादों को लेकर चर्चा में रहे इस अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है.

Last Updated : Nov 20, 2019, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details