मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी पुलिस की नई पहल, जाने क्या है इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस सॉफ्टवेयर ? - एक्सीडेंट डेटाबेस सॉफ्टवेयर

भोपाल में इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस सॉफ्टवेयर की जानकारी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गयी. जिसके माध्यम से प्रदेश के उन प्रमुख शहरों को लेकर चर्चा की गई, जहां पर सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालकों की मौत हो जाती है. इस दौरान प्रो. बालासुब्रमन्यम ने प्रेजेंटेशन के जरिए रोड एक्सीडेंट के विभिन्न पैरामीटर्स पर बनाए गए एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

During video conferencing
वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान

By

Published : Sep 11, 2020, 3:35 PM IST

भोपाल | आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर वेंकटेश बालासुब्रमण्यम ने इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस सॉफ्टवेयर की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति को दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विशेष पुलिस महानिदेशक महान भारत सागर सहित राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति के विभागीय नोडल अधिकारी भी शामिल हुए.

वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के उन प्रमुख शहरों को लेकर भी बातचीत की गई, जहां पर सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालक की मौत हो जाती है. इस दौरान प्रोफेसर वेंकटेश बालासुब्रमण्यम ने प्रेजेन्टेशन के जरिये रोड एक्सीडेंट के विभिन्न पैरामीटर्स पर बनाए गए एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, रोड सेफ्टी के लिये 5-ई इम्पेथी, इन्फोर्समेंट, एजुकेशन, एमरजेंसी केयर, इंजीनियरिंग का महत्वपूर्ण भूमिका है. नई तकनीक के माध्यम से बहुत सारी चीजें आसानी से की जा सकती हैं. इस नई तकनीक के माध्यम से पुलिस को एक्सीडेंटल केस में प्रकरण जांच में बेहद आसानी होगी.

विशेष पुलिस महानिदेशक महान भारत सागर ने प्रदेश में दुर्घटना की स्थिति और वर्तमान कार्य-प्रणाली से अवगत करवाया. सागर ने कहा कि, विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर एप में रीयल टाइम एक्सीडेंटल डाटा एकत्रित होने से इन्वेस्टिगेशन आदि में काफी सुविधा हो जाएंगी. पुलिस को केस स्टडी में भी फायदा पहुंचेगा. उन्होंने नोडल अधिकारियों से एप के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details