मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए चिकित्सा प्रकोष्ठ - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष - BJP state president

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अध्यक्षता में बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ की वीडियो कान्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया है. इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान संगठन मंत्री सुहास भगत भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे और डाक्टरों से बात की गई.

bhopal
bhopal

By

Published : May 13, 2020, 11:24 AM IST

भोपाल|प्रदेश में चल रही कोरोना संकट की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ की वीडियो कान्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया है. इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं संगठन मंत्री सुहास भगत भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, जिला संयोजक और चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुडे चिकित्सकों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर प्रवासी मजदूरों की सुविधा की दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने इस दौरान कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों के लिए सेवा कार्यो को अभियान के रूप में लिया है. पार्टी के साथ विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ भी अलग अलग प्रकल्पों के माध्यम से पैदल निकल रहे मजदूरों की चिंता कर रहे है . चिकित्सा प्रकोष्ठ भी अभियान के माध्यम से सेवा में जुटे. प्रवासी मजदूरों के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ हाइवे की चेक पोस्ट पर डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था कर मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएं.

प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ लक्ष्य भारद्वाज ने प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री को प्रकोष्ठ द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने संवेदनशीलता के साथ निर्णय लिए है, उन्हें अन्य राज्यों से लाने के लिए ट्रेन और बसों की सुविधा मुहैया कराई है. उनके खातों में 1000 रूपए जमा किए है ताकि उन्हें असुविधा न हो.

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की चेक पोस्ट अथवा हाईवे के किनारे जो मजदूर पैदल निकल रहे है उनके लिए एंबुलेंस और स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रबंध चिकित्सा प्रकोष्ठ करें. प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि जिन मजदूरों को अन्य प्रांतों से लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है, उन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ अपनी टीम के साथ प्रशासन को सहयोग करें. श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर किसी भी असुविधा न हो. इस बात का भी चिकित्सा प्रकोष्ठ विशेष ध्यान रखें.

उन्होंने कहा कि चिकित्सा प्रकोष्ठ से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी संख्या में चिकित्सक और चिकित्सा क्षेत्र के लोग जुड़े हुए हैं. ऐसे सभी लोगों को प्रकोष्ठ श्रमिकों के स्वास्थ्य अभियान से जोडे़. सुहास भगत ने चिकित्सकों से आव्हान किया कि मानव सेवा ही परम धर्म है. भारतीय जनता पार्टी सेवा कार्य में जुटी हुई है. हम सभी इस सेवा के महायज्ञ में भागीदार बनें.

प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ लक्ष्य भारद्वाज ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह देने के लिए प्रकोष्ठ काम कर रहा है. कोरोना की लड़ाई लड़ने में हमारे चिकित्सक दिन रात लगे हुए है, उनका हौसला बढ़ाने के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ ने धन्यवाद प्रस्ताव और उनका सम्मान किया है. बैठक में प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ अभिजीत देशमुख, डॉ अनिल पचौरी, डॉ अजय पटेल, डॉ सत्येन्द्र मिश्रा, डॉ रोहित श्रीवास्तव, डॉ नेहा रजा, डॉ योगेन्द्र मुखरैया, डॉ विनोद शर्मा ने सुझाव दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details