मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BDP पोर्टल की मदद से शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, आरोपियों से पूछताछ जारी - शाहपुरा पुलिस

भोपाल में वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, साथ उनके पास से चार मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, खास बात ये है, कि आरोपियों को BDP पोर्टल की मदद से गिरफ्तार किया गया है.

Vehicle thief arrested
वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2020, 8:19 PM IST

राजधानी भोपाल की शाहपुरा पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, आरोपियों के पास से चार मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए हैं, वहीं दो वाहन चोरों को शाहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, बता दें कि बावड़िया कला ब्रिज पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, तभी दोनों चोर पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार किया.

BDP पोर्टल की मदद से शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
  • BDP पोर्टल की मदद से पकड़े गए वाहन चोर

BDP पोर्टल, पुलिस के लिए बेहद मददगार साबित हो रहा है, इसी BDP पोर्टल की मदद से वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस पोर्टल के माध्यम से पुलिस तुरंत वाहन के मालिक और चोरी होने की रिपोर्ट को ट्रैक कर लिया जाता है.


जिन दो चोर को शाहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है दोनों चोर छोला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं एक का नाम श्री किशन है, वहीं दूसरे का नाम सीताराम है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details