मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jagdeep Dhankhar in Bhopal: 15 को भोपाल आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, MCU के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

भोपाल स्थित पत्रकारिता विश्वविद्यालय में 15 सितम्बर को दीक्षांत समारोह एवं नवीन परिसर का लोकार्पण किया जाएगा. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को निमंत्रण भेजा गया है. वह प्रदान करेंगे उपाधि. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहेंगे मौजूद. माखनपुरम परिसर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में होगा आयोजन.

Jagdeep Dhankhar visit Bhopal
15 को भोपाल आएंगे उपराष्ट्रपति

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 9:07 PM IST

भोपाल।शुक्रवार 15 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भोपाल आ रहे हैं. वह यहां माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगे. इसको लेकर माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति केजी सुरेश ने बताया कि ''विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर माखनपुरम में ये दीक्षांत समारोह होगा. साथ ही नवीन परिसर का लोकार्पण भी होगा. विश्वविद्यालय का यह चतुर्थ दीक्षांत समारोह है, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी उपस्थित रहेंगे.''

450 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी

450 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी:कुलपति प्रो. सुरेश के अनुसार जून 2018 से दिसंबर 2022 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी, जिसमें स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के 23 विद्यार्थियों सहित लगभग 450 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी. दीक्षांत समारोह लंबे समय से लंबित था एवं बीच में कोरोना काल के कारण नहीं हो पाया था. अब विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में यह आयोजन होने जा रहा है.

Also Read:

विश्वविद्यालय के सोलह सौ अध्ययन केंद्र:दो कमरों से शुरू हुए इस विश्वविद्यालय में अब भोपाल सहित अन्य जगह पांच परिसर हैं. विश्वविद्यालय के सोलह सौ अध्ययन केंद्र हैं, जिनमें लगभग दो लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. बिशनखेड़ी के पास पचास एकड़ में विश्वविद्यालय का माखनपुरम परिसर बसा हुआ है. जिसमें दो अकादमिक भवन तक्षशिला एवं विक्रम शिला हैं. विश्वविद्यालय के चार-चार मंजिला भव्य इन दो ब्लॉक में कुल दस विभाग संचालित है. कुलपति प्रो. सुरेश ने बताया कि ''राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत भारतीय भाषा विभाग की भी स्थापना की गई है. परिसर में ही एक बड़े भवन में नालंदा पुस्तकालय है, जो कि केंद्रीय पुस्तकालय है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details