भोपाल।शुक्रवार 15 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भोपाल आ रहे हैं. वह यहां माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगे. इसको लेकर माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति केजी सुरेश ने बताया कि ''विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर माखनपुरम में ये दीक्षांत समारोह होगा. साथ ही नवीन परिसर का लोकार्पण भी होगा. विश्वविद्यालय का यह चतुर्थ दीक्षांत समारोह है, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी उपस्थित रहेंगे.''
450 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी:कुलपति प्रो. सुरेश के अनुसार जून 2018 से दिसंबर 2022 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी, जिसमें स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के 23 विद्यार्थियों सहित लगभग 450 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी. दीक्षांत समारोह लंबे समय से लंबित था एवं बीच में कोरोना काल के कारण नहीं हो पाया था. अब विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में यह आयोजन होने जा रहा है.