मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जन अभियान परिषद के नवनियुक्त उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय ने किया पदभार ग्रहण - भोपाल जन अभियान परिषद

जन अभियान परिषद के नवनियुक्त उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करन के बाद विभाष उपाध्याय ने सीएम शिवराज को धन्यवाद दिया है.

Vibhash Upadhyay
विभाष उपाध्याय

By

Published : Jan 7, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 7:07 PM IST

भोपाल।जन अभियान परिषद के नवनियुक्त उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान जन अभियान परिषद के पदाधिकारियों के अलावा बीजेपी के नेता भी मौजूद रहे. मध्य प्रदेश सरकार की योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत जन अभियान परिषद नियुक्त किया गया है.

नवनियुक्त उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय ने किया पदभार ग्रहण

जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष बने विभास उपाध्याय

इस दौरान विभाष उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के सामने बहुत सारे विषय रखे हैं, उन विषयों को प्रत्येक व्यक्ति तक संदेश के रूप में पहुंचाना और कल्याणकारी योजना का लाभ लोगों को मिल सके,इसके लिए प्रयास करेंगे. प्रदेश के योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत गठित किए गए जन अभियान परिषद में उपाध्यक्ष का पद काफी महत्वपूर्ण होता है. मुख्यमंत्री जन अभियान परिषद के पदेन अध्यक्ष होते हैं. हाल ही में उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए गए विभाष उपाध्याय के पदभार ग्रहण में बीजेपी के नेताओं सहित आरएसएस के प्रमुख नेता माखन सिंह भी मौजूद रहे.

विभाष उपाध्याय

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का माना आभार

पदभार ग्रहण करने के बाद विभाष उपाध्याय ने कहा है कि इसके लिए सबसे पहले वे सीएम शिवराज का धन्यवाद करेंगे. जिन्होंने महत्वपूर्ण दायित्व उन्हें सौंपा हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक प्राथमिकता का विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के सामने बहुत सारे विषय रखे हैं,उसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी है. उसके साथ जल संसाधनों का विकास भी है. जन अभियान परिषद की मूल भावना है कि प्रत्येक व्यक्ति तक शासन का संदेश पहुंचे और कल्याणकारी योजना का लाभ ले सकें. इसके लिए प्रयास करेंगे उसको पूर्ण सामर्थ्य के साथ कर सकें.

विवादों में घिरा रहा है जन अभियान परिषद

2018 विधानसभा चुनाव के समय जन अभियान परिषद पर बीजेपी के पक्ष में काम करने के गंभीर आरोप लगे थे. चुनाव आयोग ने भी परिषद के कई कर्मचारियों पर कार्रवाई की थी. कमलनाथ सरकार आने पर परिषद को समाप्त किए जाने की चर्चा जोरों पर थी. इस बारे में विभाष उपाध्याय ने कहा है कि दुर्भाग्य से एक प्रयास कर षड़यंत्र के तहत किया गया था.

Last Updated : Jan 7, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details