मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Mayor Election : कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल करोड़पति हैं, लेकिन नगदी केवल 75 हजार - विभा पटेल के नाम कोई वाहन नहीं

भोपाल से कांग्रेस की महापौर पद की उम्मीदवार विभा पटेल करोड़पति हैं, लेकिन उनके पास केवल 75 हजार रुपए ही नगद हैं. कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा कलेक्टर कार्यालय में अपने नामांकन के साथ जमा किए गए शपथ पत्र में पति सहित अपनी कुल चल संपत्ति 3 करोड़ 38 लाख और 12.50 करोड़ की अचल संपत्ति बताई है. (Vibha Patel millionaire but has 75 thousand) (Congress candidate fill nomination)

Vibha Patel millionaire but has 75 thousand
कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल करोड़पति हैं

By

Published : Jun 17, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 7:24 PM IST

भोपाल।भोपाल से कांग्रेस की महापौर पद की उम्मीदवार विभा पटेल पर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. हालांकि सभी मामले धरना-प्रदर्शनों के दौरान के हैं. ये मामले शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में दर्ज किए गए हैं. अभी तक किसी भी मामले में उन्हें सजा नहीं सुनाई गई.

73 लाख की सोने और हीरे की ज्वेलरी :कांग्रेस उम्मीदवार विभा पटेल द्वारा जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार उनके हाथ में कुल नगदी 75 हजार 310 रुपए हैं. वैसे वे करोड़पति हैं. विभा पटेल और उनके पति भुवनेश पटेल के पास कुल 3 करोड़ 38 लाख की अचल संपत्ति है. उनके पास 65 लाख 18 हजार रुपए कीमत की सोने की ज्वेलरी और 3 लाख 9 हजार कीमत की 5 किलो चांदी और 5 लाख रुपए कीमत की हीरे की ज्वेलरी है. जबकि उनके पति भुवनेश पटेल के पास 22 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी, 92 हजार कीमत की 2 किलो चांदी, 10 लाख रुपए कीमत की प्लेटिनम रिंग और चैन, 1.81 लाख रुपए कीमत की डायमंड ज्वेलरी है.

कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल करोड़पति हैं

विभा पटेल के नाम कोई वाहन नहीं :विभा पटेल के नाम कोई वाहन नहीं है, जबकि उनके पति ने हाल ही में 19 लाख रुपए कीमत की नई कार खरीदी है. उनके पास विभिन्न बैंकों में 26 लाख रुपए जमा हैं. उनके पति भुवनेश पटेल के विभिन्न खातों में 27 लाख रुपए जमा हैं, जबकि उनके ईपीएफ अकाउंट में 1 करोड़ 19 लाख, पीपीएफ अकाउंट में 19.76 लाख हैं, जबकि 8.20 करोड़ की एफडीआर है. विभा पटेल की रायसेन बरेली में कुल 10 एकड़ और पति के नाम 24.29 एकड़ खेती योग्य भूमि है. इसकी कीमत 2 करोड़ 90 लाख रुपए दर्शाई गई है. इसके अलावा भोपाल में 3 मकान व एक प्लाॅट है. इसकी कीमत 7 करोड़ 60 लाख रुपए है.
MP Mayor Election: ग्वालियर में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, सुमन शर्मा का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे दिग्गज नेता

कर्जदार भी है कांग्रेस उम्मीदवार :कांग्रेस उम्मीदवार विभा पटेल ने अपनी आय का जरिया किराया, खेती से आय और अन्य स्रोत बताए हैं, जबकि उनके पति भुवनेश पटेल ऊर्जा विभाग में बड़े अधिकारी हैं. विभा पटेल पर लोन के रूप में कुल एक करोड़ की देनदारी है, जबकि उनके पति को कार लोन और ओवरड्राफ्ट के रूप में कुल 13.57 लाख रुपए का कर्जा है. पिछले साल उन्होंने अपनी आय 8 लाख रुपए, जबकि उनके पति की आय 8.56 करोड़ रुपए दशाई गई है।
महापौर बनने के बाद किया एमफिल :कांग्रेस उम्मीदवार विभा पटेल 1999 से लेकर 2004 तक भोपाल की महापौर रही हैं. उन्होंने इसके बाद साल 2010 में तमिलनाडु की विनायक मिशन यूनिवर्सिटी से एमफिल भी किया. (Vibha Patel millionaire but has 75 thousand) ( Congress candidate fill nomination)

Last Updated : Jun 17, 2022, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details