भोपाल। मप्र में महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान के निधन के बाद खाली पद के लिए प्रदेश में दावेदारी को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. अब तक आधा दर्जन से ज्यादा दावेदार अपने दावेदारी जता चुकी हैं. इस खाली पद को हासिल करने के लिए महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों के बीच जोर आजमाइश का दौर चल रहा है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा नूरी खान का समर्थन किए जाने के बाद दिग्विजय सिंह खेमे से विभा पटेल (Vibha Patel Exclusive Interview) भी मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं.
जानकारी के मुताबिक इस पद के लिए युवा कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं रश्मि पवार, कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान, कविता पांडे, अंजू जयसवाल और अंजू सिंह बघेल भी दावेदारी कर रही है. इस मामले को लेकर मप्र महिला कांग्रेस की संभावित दावेदार और भोपाल की पूर्व महापौर विभा पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
सवाल-जवाब में समझें...
सवाल:-आप प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की संभावित दावेदार हैं, इसको लेकर क्या चर्चाएं हैं और आपकी दावेदारी कितनी मजबूत है ?
जबाव:-कांग्रेस पार्टी में बहुत सक्षम कार्यकर्ता होते हैं. मैं भी कांग्रेस पार्टी की एक कार्यकर्ता हूं. मैंने भोपाल महापौर के रूप में काम करना शुरू किया था, तब से लेकर अब तक लगातार सक्रिय रही हूं. कोई निर्णय पार्टी अध्यक्ष और हाईकमान का होता है, कि वो किसके लिए निर्णय करते हैं. हर कार्यकर्ता सक्षम होता है और हर व्यक्ति चाहता है कि उसे आगे बढ़ने का मौका मिले, लेकिन इसमें दावेदारी जैसी कोई बात नहीं है.
सवाल:-इस पद के लिए बहुत लोगों की दावेदारी चल रही है, आपका क्या कहना है ?
जबाव:-बहुत लोग अपने आपको सक्षम समझते हैं, और होते भी हैं काबिलियत में. हर व्यक्ति दावेदारी करता है.