आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. सांसद पद छोड़ेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, मंगलवार को देंगे इस्तीफा
हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के मंगलवार को आसनसोल के सांसद पद से इस्तीफा देने की संभावना है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि स्पीकर ओम बिरला से मिलने के लिए उन्हें समय मिल गया है. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. चुनावी बयानबाजी: कमलनाथ बोले- शिवराज बिना नदी के पुल बना देते हैं, वीडी शर्मा ने किया पलटवार
मध्य प्रदेश में उपचुनाव के चलते सियासी बयानबाजी चरम पर है. कमलनाथ ने चुनावी सभा में लोकायुक्त पर ही सवाल उठा दिए, तो वहीं संवैधानिक पद पर उंगली उठाने को लेकर बीजेपी कमलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग चली गई है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. कम्प्यूटर बाबा की कार को ट्रॉले ने मारी टक्कर, हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, बाबा ने बताया साजिश
ट्रक से कम्प्यूटर बाबा की कार को टक्कर मारे जाने के मामले को बाबा ने अपने खिलाफ साजिश बताया है. कम्प्यूटर बाबा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह मेरे खिलाफ साजिश है और इसकी जांच होनी चाहिए. यहां पढ़ें खबर
3. खंडवा का चुनावी संग्राम: वीडी शर्मा का बोले- 'महाराणा से नहीं हो सकती आतंकियों का सम्मान करने वाले की तुलना'
खंडवा में लोकसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भीकनगांव में चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपना वजूद खोते जा रही है. पढ़ें खबर
4. जबरन लड़की का बुर्का उतरवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, जानिए घटना को लेकर क्या बोले DIG इरशाद वली
भोपाल में जबरन युवती का बुर्का उतरवाने के मामले में भोपाल DIG इरशाद वली का बयान आया है. इरशाद वली ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि "कोई किसी भी तरह से राह चलते लोगों से जबदस्ती नहीं कर सककता है. इसलिए इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है." विस्तार से पढ़ें खबर
5. भोपाल में आमने-सामने मौजूद हैं एशिया की सबसे बड़ी और सबसे छोटी मस्जिद, जानिए इनका रोचक इतिहास
यूं तो दिल्ली की “जामा मस्जिद” को भारत की सबसे बड़ी मस्जिद बताया जाता है लेकिन इतिहासकारों के शोध के मुताबिक भोपाल की ‘बेगम सुल्तान शाहजहां’ द्वारा बनाई हुई “ताजुल मसाजिद” भारत की सबसे बड़ी मस्जिद में शुमार है. यह भारत की ही नहीं एशिया की भी सबसे बड़ी मस्जिद है. खास बात यह है कि एशिया की सबसे छोटी ढाई सीढ़ी की मस्जिद भी भोपाल में ही है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
6. लोकायुक्त पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी की कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग, नजरबंद किया जाए जोबट से कांग्रेस प्रत्याशी
भाजपा ने जोबट के कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल की आपराधिक गतिविधियों को लेकर भी आयोग के सामने आशंका जताई है कि वे वे चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए पार्टी ने उनके लिए अलग से पर्यवेक्षक नियुक्त करने और पटेल को नजरबंद किए जाने की मांग भी की है. यहां पढ़ें खबर
7. CBSE Exam : 10वीं-12वीं टर्म-1 परीक्षा की तिथि जारी की, जानिए किस दिन कौन सा पेपर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए परीक्षा पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे के बजाय, पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे शुरू होगी. कब होगी परीक्षा और क्या है तिथि, जानने के लिए क्लिक करें.
8. रेल रोको आंदोलन: रेलवे ट्रैक पर किसानों का प्रदर्शन असरदार, ट्रेनों की आवाजाही ठप
किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन के तहत पंजाब के अमृतसर में प्रदर्शनकारी किसान रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे. इस दौरान कई जगहों पर ट्रेनें ठप हो गईं.पढ़ें पूरी खबर.
9. स्टार्टअप फर्म ने भारती सैनिकों के लिए बनाए वज्र, त्रिशूल व सैपर पंच
नोएडा के स्टार्टअप फर्म एपेस्ट्रॉन प्राइवेट लिमिटेड ने पारंपरिक भारतीय हथियारों से प्रेरित गैर-घातक हथियार विकसित किए हैं. इनमें वज्र, त्रिशूल, भद्र, दंड और सैपर पंच शामिल हैं. इन हथियारों से भारतीय सैनिक पिछले साल गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प की स्थिति में चीन सैनिकों को माकूल जवाब दे सकेंगे.पढ़िए पूरी खबर
10. हिमाचल प्रदेश : स्कूल खुलने के 21 दिनों में 232 बच्चे कोरोना संक्रमित, आगे क्या होगा?
हिमाचल प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद 27 सितंबर से अब तक सूबे में 232 स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण हो चुका है. स्कूलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है, लेकिन अभी स्थिति पर नजर बनाए है. हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 21 अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर महत्वपूर्ण बैठक करने वाला है. इस बैठक में स्कूलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर भी स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की तरफ से राय रखे जाने की उम्मीद है.पढ़ें पूरी खबर.
11. बांग्लादेश : प्रदर्शन के दौरान हिंदुओं के 66 घरों को तोड़ा गया, 20 मकान जलाए गए
दुर्गापूजा त्योहार के दौरान पिछले सप्ताह मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश में हमलावरों के एक समूह ने हिंदुओं के 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और करीब 20 घरों में आग लगा दी. पढ़ें पूरी खबर.
12. रंजीत मर्डर केस : राम रहीम को आजीवन कारावास