मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विहार नेशनल पार्क पर दिखा कोरोना का असर, पहले दिन पहुंचे मात्र 143 पर्यटक

कोरोना वायरस का असर अब वन विहार पर भी देखने को मिला, जहां एहतियात के तौर प्रवेश द्वार पर आने वाले सभी पर्यटकों की लगातार जांच की जा रही है.

By

Published : Jun 23, 2020, 9:28 AM IST

Tourism visited in small numbers in Van Vihar
कम संख्या में पहुंचे पर्यटक

भोपाल।कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से बंद पड़े वन विहार को आखिरकार कई दिनों के बाद एक बार फिर से खोल दिया गया है. यह नेशनल पार्क एक बार फिर से पर्यटकों से गुलजार दिखाई देने लगा है. हालांकि कोरोना संक्रमण के डर के चलते पहले दिन मात्र 143 पर्यटक यहां पर पहुंचे.

वन विहार को सुबह से लेकर शाम तक के लिए खोला जाएगा. पहले ही दिन वन विहार को पर्यटकों के माध्यम से 5 हजार 647 रुपए की आवक भी हुई है. इन पर्यटकों और उनके वाहनों से कोरोना वायरस का कोई संक्रमण पार्क के अंदर ना फैले, इसे लेकर पार्क प्रबंधन की ओर से पूरी एहतियात बरती जा रही है. प्रवेश द्वार पर आने वाले सभी पर्यटकों की जांच भी की जा रही है. हालांकि शुक्रवार को वन विहार बंद करने के निर्देश हैं.

95 दिनों के बाद खुले वन विहार नेशनल पार्क में पर्यटकों की आवाजाही से एक बार फिर से वातावरण थोड़ा गुलजार सा दिखाई देने लगा है, क्योंकि लंबे समय तक यहां केवल सन्नाटा ही पसरा हुआ था. वन्य जीवों को संक्रमण से बचाने के लिए यहां पर समय-समय पर कई स्थानों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. वन विहार में आने वाले सभी पर्यटकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही सभी पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी प्रवेश द्वार पर प्रमुख रूप से की जा रही है. इसके बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. यह प्रक्रिया अब लगातार जारी रहेगी.

इस दौरान ज्यादातर पर्यटक बाघ, सिंह और तेंदुए के बाड़े में पहुंचे. इसके अलावा चीतल, हिरण, सांभर की तस्वीरें भी पर्यटक द्वारा खींची गई. वन विहार नेशनल पार्क में प्रत्येक दिन 600 पर्यटक को प्रवेश दिया जाना है, लेकिन पहले दिन केवल 143 पर्यटक ही पहुंचे. यहां आने वाले पर्यटकों को भी कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वन विहार नेशनल पार्क प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि अब धीरे-धीरे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा, लेकिन फिलहाल 1 दिन में केवल 600 पर्यटक को ही प्रवेश दिया जाएगा.

लॉकडाउन के बाद वन विहार में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं. इसमें से यहां बन रहा बटरफ्लाई पार्क भी है, जिसका काम शुरू हो चुका है, जो जल्द बनकर तैयार होगा. इसके अलावा कुछ नई साइकिल भी पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं. यहां आए हुए पर्यटक भी लंबे समय बाद वन विहार नेशनल पार्क खुलने से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details