भोपाल। राजधानी पुलिस नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. चालानी कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस वाहन जब्त करने की भी कार्रवाई करती है, लेकिन विडंबना ये है कि, ऐसे करीब 100 से भी ज्यादा वाहन यातायात थाने में धूल खा रहे हैं. जिन्हें पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव केस में जब्त किया था. इन वाहनों के मालिक इन्हें वापस लेने ही नहीं पहुंचे हैं. जिसके चलते यातायात पुलिस की मुसीबतें बढ़ गई हैं.
यातायात थाने में सड़ रहे वाहन-
राजधानी भोपाल के यातायात थाने में करीब 100 से भी ज्यादा दो पहिया वाहन पड़े-पड़े सड़ रहे हैं. लेकिन पिछले 6 महीने से इन वाहनों को वापस लेने के लिए वाहन मालिक थाने में नहीं पहुंचे हैं. इसके पीछे का मुख्य कारण ये है कि, ड्रिंक एंड ड्राइव केस में पुलिस वाहन तो जब्त कर लेती है. इसके बाद जिला कोर्ट में 5 हजार से लेकर 15-20 हजार रुपए तक का जुर्माना भरने के बाद ही इन वाहनों को छोड़ा जाता है. इसके अलावा कुछ मामलों में वाहन चालक के पास लाइसेंस भी नहीं होता है, जिससे ड्रिंक एंड ड्राइव के साथ-साथ और भी धाराएं बढ़ जाती हैं और जुर्माने की रकम भी दोगुनी हो जाती है.