भोपाल। राज्य स्तरीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए भोपाल में पुलिस ने 3 कबाड़ियों सहित 4 वाहन चोर गिरफ्तार किया है वाहन चोरों की निशानदेही पर 26 दोपहिया वाहन बरामद किये गए है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म काबूल किया है.
राज्य स्तरीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 26 बाइक बरामद - वाहन चोर गिरोह
राजधानी भोपाल में पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले राज्य स्तरीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इनके पास से 26 दो पहिया वाहनों को जब्त किया हैं.
पुलिस के मुताबिक 22 दिसंबर को लूट के प्रयास में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि इंदौर, विदिशा में वाहन चोरी की 26 वारदात को अंजाम दिया. चोरी की बाइकों को कबाड़ में बेच दिया करते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वाहन चोरी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपियों से थाना अशोका गार्डन क्षेत्र का 01, थाना ईटखेडी क्षेत्र का 01, थाना कोतवाली भोपाल क्षेत्र का 07, थाना कोतवाली विदिशा क्षेत्र का 01, थाना कोहेफिजा क्षेत्र का 04, थाना टीटी नगर क्षेत्र का 01, थाना निशातपुरा क्षेत्र का 02, थाना पिपलानी क्षेत्र का 01, थाना शाह.बाद क्षेत्र का 04, थाना शराफा इन्दौर का 01, थाना हनुमानगंज क्षेत्र का 03 वाहन बरामद किया गया है। आरोपीगण सलमान एवं उवेश उर्फ उमर अली के विरूद्ध पूर्व से वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज हैं.