भोपाल। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के वाहन चालकों ने लम्बे समय से लंबित मांगों को लेकर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. वाहन नर्मदा विकास प्राधिकरण में सालों से कार्यरत वाहन चालकों की मांग है कि वाहन चालकों को नियमित स्थापना में किया जाए. साथ ही जिन वाहन चालकों का निधन हो चुका है उनके ओरिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए. इसी के साथ अन्य 7 मांगों को लेकर नर्मदा विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल की.
वाहन चालकों को कहना है कि वे पिछले कई सालों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांगों का निराकरण नही किया जा रहा. जिसके कारण वाहन चालकों विभाग के खिलाफ हैं और अब यह आक्रोश बड़े आंदोलन का रूप लेने पर मजबूर है. वाहन चालकों का कहना है कि अपनी मांगें मनवाने के लिए वे कई बार विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करा चुके हैं. लेकिन विभाग द्वारा उनकी मांगों का निराकरण नही किया जा रहा. जिससे वाहन चालक अब आंदोलन प्रदर्शन करने पर मजबूर है.
ये हैं मुख्य मांगें