भोपाल। कोरोना वायरस को देश से खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया है. इसमें इमरजेंसी सुविधाओं को छूट दी गई है. तो वहीं बाजारों में ज्यादा भीड़ ना लगे इसे लेकर भोपाल प्रशासन ने जबरदस्त तैयारियां की हैं, जो अब दिखने लगी है.
बाजार से आधी कीमत पर घर पहुंच रही सब्जियां, भोपाल प्रशासन की तैयारी
भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग को नजर रखते हुए लोगों को सस्ते दामों में सब्जी घर पहुचांई जा रही है.
भोपाल संभाग की कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने बाजारों में भीड़ ना लगे और जरूरत के सामान लोगों के घर तक पहुंचे. इसे लेकर योजना तैयार की है, जिसके जरिए लोगों के घरों तक सब्जी पहुंचाई जाए. अब ये योजना कारगर भी साबित होती हुई दिखाई दे रही है. शहर में करीब 400 सब्जी व्यापारी लोडिंग रिक्शा के जरिए सब्जी पहुंचा रहे हैं. ये सब्जी बाजार से सस्ती भी है. जो सब्जियां 30 रुपए किलो बिक रही थी उसकी कीमत घर पहुंचने के बाद भी 20 रुपए में दी जा रही हैं.
प्रशासन का यही उद्देश्य है कि जल्द से जल्द कोरोना की चेन को तोड़ा जाए, जिससे इस भयावह बीमारी से लोगों को बचाया जा सके. इसमें सबसे ज्यादा कारगर सोशल डिस्टेंसिंग ही साबित हो रही है.