मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉक डाउन से किसान हो रहे परेशान, खेतों में लगी सब्जियां हो रही खराब - Heavy loss to vegetable farmer due to lockdown

देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण बाजार बंद है, वहीं सब्जियों की भी खपत कम हो गई है, जिससे खेत में लगी सब्जियां सड़ रही हैं और किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को भी भारी नुकासान उठाना पड़ रहा है.

Vegetable rotting in the field
खेत लगी सड़ रही सब्जियां

By

Published : Apr 7, 2020, 9:05 PM IST

भोपाल।प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के कारण कई जिलों में टोटल लॉक डाउन लगा दिया गया है. वहीं राजधानी भोपाल में भी लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव केस के कारण टोटल लॉकडाउन है, जिससे शहर की मुख्य सब्जी मंडिया बंद हैं, शहर सब्जियों की खपत न के बराबर हो गई है, जिससे किसानों की खेत में लगी सब्जियां सड़ रही है, वहीं व्यापारियों की गोदाम में भी रखे-रखे सब्जियां खराब हो रही है.

खेत लगी सड़ रही सब्जियां

भोपाल थोक व्यापारी संघ के महामंत्री आशीष खटीक ने बताया की रोज मंडी में 100 से 125 फल एवं सब्जी की गाड़ियां पहुंचती थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण जो प्रशासन ने फैसला लिया है उसके कारण कोई गाड़ी नहीं आ रही है. जिसके चलते खेतों में किसानों की सब्जी बर्बाद हो रही है. वहीं आशीष खटीक ने कहा की महामारी में भले नुकसान हो रहा है लेकिन संघ सरकार के साथ है.

बता दें करोंद मंडी के बड़े प्याज व्यापारी अब्दुल गफ्फार और उनके बेटे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद करोंद मंडी सील कर दी गई है. इसके बाद राजधानी में सब्जी पूरी तरह से मिलना बंद हो गई है. प्रशासन की तरफ से घर-घर सब्जी पहुंचाने की जो योजना बनाई थी वो पूरी तरह बंद कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details